हरियाणा में 21 किलोमीटर की तीन सड़कें चोरी रोहतक: महम में 21 किलोमीटर की तीन सड़क चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जब अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया. हैरानी की बात ये है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए ग्रामीण पुलिस के चक्कर काटकर थक चुके हैं. अभी तक मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. ठेकेदार पर आरोप है कि वो तीनों सड़क का मैटेरियल (तारकोल का बेस) चोरी करके फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं हत्या समेत कई संगीन मामले
तीन सड़कें चोरी: दरअसल ठेकेदार को रोहतक जिले के महम क्षेत्र में खरेंटी से बैंसी, बेड़वा से पुट्ठी, भैणीभरो से जताई तक तीन सड़कें बनानी थी, लेकिन ठेकेदार ने तीनों सड़कों का बिना टेंडर के मैटेरियल चोरी कर लिया, जो 21 किलोमीटर सड़क का लगभग 18 लाख रुपये बैठता है. यही नहीं, दो सड़कों को ठेकेदार ने डैमेज भी कर दिया. अब टूटी सड़कों पर रोजाना हादसों का डर बना रहता है. कई लोग तो हादसों की वजह से चोटिल हो चुके हैं.
ठेकेदार पर आरोप: बताया जा रहा है कि कृषि विपणन बोर्ड ने मोहित नाम के ठेकेदार को महम के बेड़वा से पुट्ठी, खरेंटी से बैंसी और भैणीभरो से जताई तक सड़क बनाने का टेंडर दिया था, लेकिन बैंक गारंटी जमा ना करने के चलते टेंडर अलॉट नहीं हुआ. बावजूद इसके सभी नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार ने करीब 21 किलोमीटर सड़क का मैटीरियल चुरा लिया, जबकी नियमों के अनुसार मैटीरियल को कहीं और इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
दरअसल महम में तीन सड़कों का निर्माण होना था. जिसके बाद ठेकेदार ने बनी बनाई सड़क को मशीन के जरिए उखाड़ दिया. ग्रामीणों को लगा कि इसकी जगह नई सड़क बनाई जाएगी, करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी जब सड़क नहीं बनी, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. कृषि विपणन बोर्ड के जेई बिजेंद्र नांदल ने कहा कि ठेकेदार ने बैंक गारंटी जमा नहीं करवाई. इसलिए उसे टेंडर अलॉट नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-रोहतक में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप
जेई ने बताया कि ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर मैटेरियल चोरी किया. नियम ये भी है कि कोई भी ठेकेदार मटेरियल को कहीं और नहीं लगा सकता. यहां ठेकेदार ने नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए पुलिस में शिकायत दी गई है, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं खरेंटी गांव के सरपंच जगबीर पहलवान ने कहा कि सड़क का मैटीरियल चुराया गया है, जबकि वो समझते रहे कि सड़क नई बनेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिसकी शिकायत विभाग को दी गई.