राखी भगत, स्वास्थ्य सहिया रांचीः जिले के बेड़ो प्रखंड में एक महिला प्रसव पीड़ा से तरफ रही थी. उसकी हालत काफी दयनीय थी. महिला की हालत देख स्वास्थ्य सहिया ने सड़क किनारे ही उसकी डिलीवरी करा दी. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है. महिला को डिलीवरी के बाद सीएचसी पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ेंःRanchi News: टॉर्च की रोशनी में इलाज! रांची सदर अस्पताल का हाल
दरअसल यूपी में ईट भट्ठा में काम करने वाली महिला मंजू कुमारी अपने घर गुमला जा रही थी. वो गुमला के मसियातू गांव की रहने वाली है. वो अपने ससुर के साथ अपने रांची स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर बस से जा रही थी. बेड़ो पहुंचने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसकी खबर बेड़ो प्रखंड की स्वास्थ्य सहिया को वहां मौजूद एक दुकानदार ने दी.
खबर मिलने पर स्वास्थ्य सहिया राखी भगत मौके पर पहुंची. उसने महिला मंजू को दर्द से छटपटाते देखा. जिसके बाद उन्होंने वहीं पर प्रसव कराने का फैसला लिया. सड़क किनारे एक दुकान की ओट में कपड़ों से घेर कर महिला को वहां ले गई. वहीं उसकी डिलीवरी कराई. मंजू कुमारी ने एक लड़की को जन्म दिया. डिलीवरी कराने के बाद एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी ले जाया गया.
सड़क किनारे सुरक्षित डिलीवरी की खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सहिया राखी भगत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य सहिया राखी भगत जो कि पंचायत समिति सदस्य भी हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें फोन से किसी शख्स ने सूचना दी कि एक महिला पोस्ट ऑफिस के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. जिसके बाद वो यहां पहुंची. यहां पहुंचने पर देखा कि महिला असहनीय दर्द से छटपटा रही है. जिसके बाद उन्होंने उसकी डिलीवरी वहीं दुकान के पास कर दी.