दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल और भगवंत मान ने नीमकाथाना में किया रोड शो, जनता से मांगा एक मौका - भगवंत मान ने नीमकाथाना में किया रोड शो

राजस्थान के रण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नीमकाथाना में अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया.

केजरीवाल और भगवंत मान ने नीमकाथाना में किया रोड शो
केजरीवाल और भगवंत मान ने नीमकाथाना में किया रोड शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 8:04 PM IST

केजरीवाल और भगवंत मान ने नीमकाथाना में किया रोड शो

नीमकाथाना. राजस्थान में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. राजनीतिक दलों के दिग्गज अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए मैदान में हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. दोनों नेताओं ने नीमकाथाना में अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया, और आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जिला अस्पताल से रोड शो की शुरुआत की. रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ी. दोनों नेताओं का रोड शो जिला अस्पताल के सामने से गुजरता हुआ कपिल मंडी तक पहुंचा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने दोनों नेताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने एक पार्टी शुरू की जो घर-घर में और लोगों के दिलों में राज कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी क्या औकात है कि हम सीएम बन जाएं. हमें आपने यहां तक पहुंचाया है, अब आपके बेटे-बेटी भी विधायक चेयरमैन बनेंगे. उन्होंने कहा कि ये देश 140 करोड़ लोगों का है.

केजरीवाल बोले- दो राज्यों में सरकार है कुछ तो किया होगा:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए शहीद जेपी यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि संसद की रक्षा के लिए जेपी यादव ने अपनी जान गंवा दी थी. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार देशभक्त लोगों की पार्टी है. दस साल पहले बनी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है. हमने कुछ तो अच्छा किया होगा.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी का तंज- राजस्थान की जनता के जादू के सामने सीएम गहलोत की जादूगरी नहीं चल पाएगी

केजरीवाल ने गिनाए अपने काम:केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली मुफ्त है, 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. पहले लंबे समय तक पावर कट रहता था. भगवंत मान ने भी पंजाब में बिजली फ्री कर दी, हम हवा में बात नहीं करते, काम करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कोई रिश्तेदार दिल्ली या पंजाब में रह रहा हो तो फोन करके पूछ लेना अगर वो कहें कि दिल्ली में काम किया है तभी वोट देना. केजरीवाल ने कहा "मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं, मुझे काम करता आता है, भ्रष्टाचार या गाली गलोच करना नहीं आता. मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे बना दिए कि लोग प्राइवेट स्कुलों से नाम कटवाकर सरकारी में अपने बच्चे पढ़ा रहे हैं."

केजरीवाल ने मांगा एक मौका:लोगों से बात करते हुए केजरीवाल बोले कि "मैं नीमकाथाना वोट मांगने नहीं आया हूं, ये कहने आया हूं कि हमें एक मौका दे दो. आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. उनकी पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा. दिल्ली में हमने शानदार काम किया है, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, राजस्थान में भी बनाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details