नीमकाथाना. राजस्थान में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. राजनीतिक दलों के दिग्गज अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए मैदान में हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. दोनों नेताओं ने नीमकाथाना में अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया, और आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जिला अस्पताल से रोड शो की शुरुआत की. रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ी. दोनों नेताओं का रोड शो जिला अस्पताल के सामने से गुजरता हुआ कपिल मंडी तक पहुंचा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने दोनों नेताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने एक पार्टी शुरू की जो घर-घर में और लोगों के दिलों में राज कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी क्या औकात है कि हम सीएम बन जाएं. हमें आपने यहां तक पहुंचाया है, अब आपके बेटे-बेटी भी विधायक चेयरमैन बनेंगे. उन्होंने कहा कि ये देश 140 करोड़ लोगों का है.
केजरीवाल बोले- दो राज्यों में सरकार है कुछ तो किया होगा:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए शहीद जेपी यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि संसद की रक्षा के लिए जेपी यादव ने अपनी जान गंवा दी थी. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार देशभक्त लोगों की पार्टी है. दस साल पहले बनी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है. हमने कुछ तो अच्छा किया होगा.