डीडवाना में बिजली के तार से टकराया भाजपा का रथ डीडवाना-कुचामन.राजस्थान केनवगठित डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक हादसे में बाल बाल बच गए. यहां अमित शाह का रथ सड़क पर बिजली के तार से टकरा गया था. इसके बाद शाह को रथ से नीचे उतार कर दूसरी गाड़ी में सवार किया गया. हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का रोड शो रद्द कर दिया गया. साथ ही सुरक्षाकर्मी शाह को गाड़ी में बिठाकर आगे के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस मामले में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि देश के गृहमंत्री के साथ इस तरह की घटना हुई, यह बहुत निंदनीय है.
दरअसल दोपहर बाद अमित शाह मकराना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुनीता भींचर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम को परबतसर का रुख कर रहे थे, इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करनी थी. बीच रास्ते में अमित शाह का रथ सड़क पर झूलते तारों से टकरा गया, जिसके बाद अमित शाह की गाड़ी रोककर उन्हें दूसरी गाड़ी में रवाना किया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई हानि नहीं हुई.
पढे़ं. Rajasthan : अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- पेपर लीक में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये सबसे भ्रष्ट सरकार
परबतसर में रोड शो हुआ रद्दःअमित शाह को तय कार्यक्रम के मुताबिक परबतसर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करना था. इसके लिए मकराना से शाह को भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगे रथ पर सवार किया गया था. जब अमित शाह का रथ परबतसर की बिदियाद क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी रथ हादसे का शिकार हो गया और बिजली के तार से टकराने पर चिंगारियां निकलने लगी. हालात की नजाकत को देखते हुए यह अमित शाह के रोड शो को रद्द कर दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने अमित शाह को सुरक्षित रूप से दूसरी गाड़ी में सवार किया.
भाजपा ने खड़े किए सवालःअमित शाह के साथ हुए हादसे को लेकर भाजपा की प्रतिक्रिया आई है. इस मामले में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि देश के गृहमंत्री के साथ इस तरह की घटना हुई, यह बहुत निंदनीय है. इस घटना में निश्चित रूप से कुछ न कुछ रहा है, ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की घटना की गई, उस रास्ते से गृहमंत्री गुजरने वाले हैं, ये सब को पता था.