उत्तराखंड में बारिश का कहर! देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश कहर बरपाने लगी है. बारिश की वजह से सूबे में कई जगहों पर तबाही भी देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर लैंडस्लाइड से सड़कें बाधित हैं तो मैदानी इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हैं. इतना ही नहीं, कई जगहों पर तो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालांकि, अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
हरिद्वार में सड़क धंसी, कार जमीन में समाईः हरिद्वार में बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. कनखल के लाटोवाली गली में पुराने मकान का मलबा एक कार के ऊपर पर आ गिरा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा हरिद्वार के जूस कंट्री के सी ब्लॉक में सड़क धंस गई और सड़क पर खड़ी कार भी जमीन में समा गई. इसके अलावा हरिद्वार में जलभराव से आवाजाही करना दूभर हो गया.
हरिद्वार में सड़क कार समेत धंसी
ये भी पढ़ेंः बारिश से बेहाल हरिद्वार, जूस कंट्री में जमीन में समाई कार, कई जगह धंसी सड़कें
नैनीताल के चाफी गांव में ग्रामीण नदी में फंसाः नैनीताल जिले में भी मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. आजभीमताल के चाफी गांव में अचानक नदी उफान पर आ गया, जिसके चलते तीन लोग नदी में फंस गए. हालांकि, दो लोग अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार करने में सफल हो गए, लेकिन एक ग्रामीण नदी के बीचों बीच फंस गया.
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण को नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि चाफी गांव का किशोरी लाल अपने बगीचे में गया था, लेकिन वापसी में नदी के तेज बहाव में फंस गया.
नैनीताल में 25 सड़कें बंदः नैनीताल जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 25 सड़कें बंद चल रही है. जिसमें 5 स्टेट हाईवे और 18 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं. इसके अलावा नैनीताल में राजभवन के पास सड़क बह गई. जिससे आवाजाही ठप हो गई. वहीं, बंद पड़े सड़कों को खोलने का काम जारी है. इसके अलावा कल नैनीताल जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
बदरीनाथ हाईवे पर कार पर गिरा बोल्डरः इन दिनों बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी चल रही है. ऐसे में बारिश का असर यात्रा पर पड़ रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर के पास एक कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा, जिसकी वजह कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कार सवारों की जान बच गई. हालांकि, कार सवार घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया. इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास बंद रहा.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर कार पर गिरा पत्थर, छिनका में सुचारू हुआ ट्रैफिक
टनकपुर में बाइक समेत टीचर बहाः चंपावत जिले के टनकपुर में गैण्डाखाली इंटर कॉलेज का टीचर किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आकर बाइक समेत बह गया. गनीमत रही कि मौके पर स्थानीय लोग और कॉलेज का स्टाफ मौजूद था. जिन्होंने टीचर को बमुश्किल नाले के तेज बहाव से बाहर निकाला. इस दौरान बाइक नाले में बहकर दूर निकल गई.
काशीपुर नाले में गिरे वाहनः काशीपुर में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई जगहों पर जलभराव हो गया. जिससे नाले और सड़कें बराबर नजर आए. यही वजह है कि गुरुद्वारा रोड पर एक कार और ई रिक्शा समेत कई राहगीर नाले में गिर गए. गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ.
पौड़ी में जीजीआईसी की छत की सीलिंग गिरीःराजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज पौड़ी में बारिश की वजह से छत की फालिंग सीलिंग गिर गई. गनीमत रही कि जिस वक्त सीलिंग गिरी उस वक्त छात्राएं अंदर मौजूद नहीं थीं. जीजीआईसी पौड़ी की प्रभारी प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने बताया कि गुरुवार को स्कूल खुलते ही कक्षा 12वीं की छात्राएं कक्ष में गए. इसी दौरान फालिंग सीलिंग गिर गई. हालांकि, कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया. जिससे अनहोनी होने से टल गया.
उत्तराखंड पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी.
मसूरी में होटल का पुश्ता गिराःमसूरी में मैसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास स्थित रोज होटल का एक बड़ा पुश्ता भरभरा कर गिर गया. जिसकी चपेट में एक स्कूटी आ गई. पुश्ता गिरने की वजह से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही है कि मौके पर मौजूद लोगों की जान बच गई.
ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे मलबा आने से बंदः ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 टिहरी के कंडीसौड़ में मलबा आने से बंद हो गया. हाईवे बंद होने की वजह से करीब दो घंटे तक यात्री फंसे रहे. ऐसे में यात्री, कांवड़िए और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ेंःबारिश का कहर! नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, काशीपुर में जलभराव से नाले में गिरी गाड़ियां