दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Road Rage In Mumbai: कार चालक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बोनट पर 1 किमी तक घसीटा

महाराष्ट्र में आर्थिक राजधानी मुंबई में रोड-रेज का मामला सामने आया है. इसमें एक कार चालक ने एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को बोनट पर करीब 1 किमी तक घसीटा है.

Car driver dragged the bonnet of the police constable
कार चालक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बोनट घसीटा

By

Published : Feb 14, 2023, 10:57 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में आर्थिक राजधानी मुंबई में वसई यातायात विभाग के एक कांस्टेबल ने जब सिग्नल तोड़ने की कोशिश कर रही एक कार को रोकने की कोशिश की, तो उस कार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कॉन्सटेबल उस कार की बोनट पर चढ़ गया और कार चालक उसे करीब 1 से 1.5 किमी तक घसीट ले गया. बताया जा रहा है कि यह घटना वसई ईस्ट इलाके की है.

इस मामले में जागरूक नागरिकों ने ट्रैफिक हवलदार को छुड़ाया और आरोपी कार चालक को सबक सिखाया. जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मानिकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले में मानिकपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार वसई यातायात विभाग के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सोमनाथ कथरू चौधरी रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ड्यूटी पर तैनात थे.

इसी बीच एक सिरफिरे युवक जफर सिद्दीकी ने तेज रफ्तार से सिग्नल को तोड़ने का प्रयास किया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन इसी दौरान कॉन्स्टेबल सोमनाथ ने कार चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने कार नहीं रोकी और सोमनाथ को ट्क्कर मार दी. इस ट्क्कर से सोमनाथ कार के बोनट पर आ गए, जिसके बाद आरोपी कार चालक सोमनाथ चौधरी को रेंजानाका पर सिग्नल तक ले गया.

पढ़ें:Gujarat Doctor Deth cash : डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा बीजेपी सांसद का नाम!

संयोग से रेंजानाका में ट्रैफिक जाम था और जागरूक नागरिकों ने यह स्थिति देखी तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को आरोपी कार चालक के चंगुल से छुड़ाया. साथ ही आरोपी कार चालक को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रैफिक पुलिस से धक्का-मुक्की, मारपीट जैसी घटनाएं कभी-कभार ही होती हैं. समझदार नागरिकों ने ऐसे मामलों में ट्रैफिक पुलिस पर हमले रोकने के लिए कानून को और सख्त बनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details