मुंबई : महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हाल में आई बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित जिलों की सड़कों को करीब 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
चव्हाण ने कहा कि पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अकेले तटीय कोंकण क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कोंकण के अलावा, पश्चिमी महाराष्ट्र का बड़ा हिस्सा बाढ़ और बारिश से तबाह हो गया.
मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बारिश के प्रकोप के दौरान 290 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और 469 मोटरमार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
उन्होंने कहा कि 140 पुलों को भी नुकसान पहुंचा है.