दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बाढ़-बारिश से सड़कों को ₹1800 करोड़ का नुकसान : लोक निर्माण मंत्री - pwd minister

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हाल में आई बाढ़ और भारी बारिश (floods and heavy rains) से प्रभावित जिलों की सड़कों को करीब 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लोक निर्माण मंत्री (pwd minister) अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

अशोक चव्हाण
अशोक चव्हाण

By

Published : Jul 30, 2021, 10:33 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हाल में आई बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित जिलों की सड़कों को करीब 1800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

चव्हाण ने कहा कि पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अकेले तटीय कोंकण क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कोंकण के अलावा, पश्चिमी महाराष्ट्र का बड़ा हिस्सा बाढ़ और बारिश से तबाह हो गया.

मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बारिश के प्रकोप के दौरान 290 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और 469 मोटरमार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

उन्होंने कहा कि 140 पुलों को भी नुकसान पहुंचा है.

चव्हाण ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राज्य में सड़क ढांचे को हुए नुकसान के बारे में बात की है.

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 213 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. रायगढ़, कोल्हापुर और सांगली सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल हैं.

पढ़ें :'महाराष्ट्र का भारी बारिश के चलते हाल बेहाल, सरकार को लेना होगा फैसला'

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने और मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कोल्हापुर जिले का दौरा किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details