लखनऊ :बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण 40 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. 24 घंटे के अंदर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगीं. सड़क की हालत ऐसी है कि हाथ से निकालने पर ही गिट्टियां बाहर निकलने लगी हैं. बख्शी का तालाब से भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद काे पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
विधायक ने पत्र ने लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बीकेटी से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस संबंध में अधिशाषी अभियंता काे मौखिक रूप से पहले भी सड़क की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के लिए कहा गया था. 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण की शुरुआत हुई. मात्र 24 घंटे के अंदर ही सड़क के डामरीकरण के दौरान डाली गईं गिट्टियां उखड़ कर पूरी तरह से बिखर गईं. वीडियाे के रूप में इसके साक्ष्य मौजूद हैं. सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है. एक उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर आराेपियाें पर कार्रवाई कराई जाए.