दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Highway - Expressway : दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है भारत का, विकास की बढ़ी रफ्तार

सड़क परिवहन, आर्थिक-सामाजिक व रक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ बुनियादी चीजों तक पहुंच का आधार है. दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है भारत का और राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highways Authority of India ) गतिविधियों को सुविधाजनक बनाकर देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. PM Narendra Modi . NHAI news . Nitin Gadakari .

national highways road construction in india and national highways PM Narendra Modi . NHAI news . Nitin Gadakari .
सड़क परिवहन

By

Published : Apr 24, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:39 AM IST

नई दिल्ली:सड़क और राजमार्ग की किसी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सड़क परिवहन न केवल आर्थिक विकास बल्कि सामाजिक विकास, रक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ जीवन की बुनियादी चीजों तक पहुंच का आधार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रति वर्ष लगभग 85 प्रतिशत यात्री और 70 प्रतिशत माल ढुलाई सड़क मार्ग से होती है. इससे राजमार्गों के महत्व का पता चलता है.

देश में पिछले नौ साल में लगभग 50,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.देश में 2014-15 में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल 97,830 किलोमीटर था, जो मार्च, 2023 तक बढ़कर 1,45,155 किलोमीटर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, 2014-15 में प्रतिदिन 12.1 किलोमीटर सड़क निर्माण से 2021-22 में देश में सड़क निर्माण की रफ्तार बढ़कर 28.6 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है.

दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क
भारत में लगभग 63.73 लाख किमी सड़क नेटवर्क है, जो दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्ग माल और यात्रियों की कुशल आवाजाही, लोगों को जोड़ने और आर्थिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाकर देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचे की क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले नौ साल में कई कार्यक्रम लागू किए हैं. भारतमाला परियोजना के तहत 1,386 किलोमीटर के देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे Delhi - Mumbai Expressway ( दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ) का विकास किया जा रहा है, जिसका Delhi - Dausa - Lalsot ( दिल्ली-दौसा-लालसोट) खंड प्रधानमंत्री Narendra Modi राष्ट्र को समर्पित कर चुके हैं. PM Narendra Modi . NHAI news . Nitin Gadakari .

(भाषा)

ये भी पढ़ें :पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले खंड का किया लोकार्पण, कहा- ये विकसित होते भारत की एक तस्वीर है

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details