आगरा और रायबरेली में शुक्रवार रात दो सड़क हादसे हो गए. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 14 लोग घायल हैं. शुक्रवार देर रात आगरा फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास एक कार पेड़ से टकरा गई. इससे मौके पर ही तीन लोगों की मौके हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं, रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर व रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री के घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा में भर्ती कराया. यहां चार घायलों की हालत गंभीर होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, आगरा फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास शुक्रवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सीओ सौरभ सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह फतेहाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार पेड़ से टकराई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, हादसे में घायल औवेश पुत्र नहीम ने बताया कि मृतक इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम और घायल वकास और औवेश सभी फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले हैं.