दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः आंध्र प्रदेश के पर्यटकों से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकराई, पिता-पुत्री की मौत, 15 लोग घायल

आन्ध्र प्रदेश के पर्यटकों से भरी मिनी बस उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर हादसे का शिकार (Andhra Tourist Bus Accident) हो गई. इस बस में एक ही परिवार के 17 लोग सवार थे. जिनमें से पिता पुत्री की मौके पर मौत हो गई और 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Road Accident In Udaipur, Andhra Tourist Bus Accident
आंध्र प्रदेश के पर्यटकों से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकराई.

By

Published : May 28, 2022, 9:51 AM IST

Updated : May 28, 2022, 11:55 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (Andhra Tourist Bus Accident) हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. बेकरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे से सटे आकियावड के पास यह हादसा हुआ. दुर्घटना में पिता भरत (55 साल) और उनकी 27 साल की बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि हादसा खड़े ट्रेलर से पर्यटकों से भरी मिनी बस के अचानक टकराने से हुआ.

हादसा इतना जबरदस्त था.कि दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई (Andhra Father daughter Dies In Accident). वहीं अन्य 15 लोग घायल हो गए. जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी में सामने आया कि आबूरोड से उदयपुर जाते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ. बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के रहने वाले हैं. सूचना पर बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां से आठ की हालत गंभीर देख उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-Udaipur Road Accident: अहमदाबाद एनएच पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, जीजा और साली की मौत

जानकारी में सामने आया कि ये सभी लोग आंध्र प्रदेश से राजस्थान (Andhra Pradesh Mini Bus Accident In Udaipur) घूमने के लिए निकले थे. आबू रोड से आते हुए देर रात को हाईवे पर कट मारते हुए खड़े ट्रेलर से भिड़ने से हादसा हुआ.

Last Updated : May 28, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details