रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा (Accident in Rewari) सामने आया है. दरअसल दिल्ली जयपुर हाइवे पर सुबह पांच बजे सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा (road accident on Delhi Jaipur national highway) गई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिलाएं भी हैं. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट (5 people died and many injured) कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर के सामोद गांव का एक परिवार सोमवार को हरिद्वार में अस्थियां विर्जन के लिए गया था. क्रूजर गाड़ी में परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 17 लोग सवार थे. वापस लौटते वक्त रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सुबह करीब 6 बजे क्रूजर गाड़ी ओढ़ी कट के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में क्रूजर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत मृतकों में भानूराम (35), महेन्द्र (33), आशीष (15), सुगमा देवी (35) और भोरी देवी (95) शामिल हैं, जबकि गाड़ी में सवार 12 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया. हाइवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. बावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
थाना प्रभारी ने बताया है कि मंगलवार सुबह ओढ़ी कट के पास एक क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई और टकराने के बाद क्रूजर गाड़ी के टुकड़े टुकड़े हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई. और हाईवे पर चल रहे लोगों की मदद से घायलों को बावल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 2 महिला 3 पुरुष बताए जा रहे हैं. मरने वाले पांचों लोग एक ही परिवार के हैं. पुलिस ने बताया है शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP