पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा की कार में सोमवार को एक ट्रक ने टकर मार दी. इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए. घटना उस समय की बताई जा रही है अखनूर-पुंछ मार्ग पर दूसरी ओर से रहा ट्रक कार से टकरा गया.
जम्मू कश्मीर : भाजपा नेता शर्मा की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे - भाजपा नेता शर्मा की कार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता श्याम लाल शर्मा (Sham Lal Sharma) सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार और एक ट्रक में टक्कर हो गई.
भाजपा नेता शर्मा की कार
शर्मा सुरक्षित हैं, जबकि दुर्घटना में उनके निजी सहायक और कार के चालक सहित चार लोग घायल हो गए. एसएचओ अखनूर हिलाल अजहर के मुताबिक, शर्मा फोर्ड एंडेवर में थे और उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Jul 25, 2022, 8:15 PM IST