हैदराबाद :तेलंगाना के नलगोंडा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं आठ लोग गंभीर से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना नलगोंडा जिले के चिंतापल्ली डिवीजन के अंतर्गत वेंकेटेश्वर नगर के करीब स्थित एक मॉल के पास हुई.
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को लेकर जा रही गाड़ी सड़क पर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के समय गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये पढ़ें: हिमाचल में बस हादसा: गुजरात के पर्यटकों से भरी बस बैजनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, मनाली से धर्मशाला जा रहे थे सैलानी
सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मरीगुड़ा डिवीजन के वट्टिपल्ली गांव निवासी रमैया, सथैया और पांडु के रूप में हुई है. मृतक सहित कुल 11 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद से रंगारेड्डी जिले के कोलुकुलपल्ली नामक जगह पर जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन रोड़ पर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गया.