दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत - गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाईवे पर बाइक दुर्घटना

राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Udaipur) हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर में बाइक दुर्घटना , Road Accident in Udaipur
उदयपुर में बाइक दुर्घटना , Road Accident in Udaipur

By

Published : Jun 16, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 12:56 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Udaipur) घटित हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे एक भीषण दर्दनाक हादसा हुआ. मालवा का चौराहा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. थाना अधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि मालवा चौराहा के समीप दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें- Road Accident in Bikaner: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत

मुकेश कुमार जाट ने बताया कि दोनों बाइकों पर सवार रमेश (21) पिता अणदाराम गरासिया, भाणा राम (40) पिता माना राम गरासिया निवासी रणेश जी का गुड़ा और मुकेश (16) पिता लछमा राम गरासिया निवासी खोखरिया नाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मुकेश (22) पिता धन्नाराम निवासी भीमाना ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 शवों को बेकरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और एक युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details