रामबन :रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज (बुधवार) तड़के एक वाहन के फिसलकर गहरे खड्डे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे रामबन जिले के खूनी नाला के पास हुआ. वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी मजदूर सवार थे. पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए.
बता दें कि, ईंट भट्ठा पर काम करने वाले आठ मजदूरों को लेकर एक वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़ पड़े. किसी तरह घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.