दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Balrampur National Highway

श्रावस्ती में नेशनल हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. कार सवार नेपाल के रहने वाले थे.

श्रावस्ती
श्रावस्ती

By

Published : Aug 6, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 8:54 AM IST

श्रावस्तीः जिले के इकौना थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बलरामपुर से लौट रही कार नेशनल हाईवे के एडवापुल के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला. इसके बाद सभी को एबुलेंस से इकौना सीएससी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों सहित 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक इकौना महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि वैभव गुप्ता नेपालगंज क्षेत्र (नेपाल) के त्रिभुवन चौक के रहने वाले थे. उनकी बलरामपुर में रिश्तेदारी थी. रिश्तेदारी में शामिल होकर वह शनिवार शाम को कार से वापस नेपालगंज जा रहे थे. कार में उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. ये लोग बहराइच बलरामपुर नेशनल हाईवे से होते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान इकौना थाना क्षेत्र के एडवापुल के पास हाईवे पर छुट्टा मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कटर से कार को कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया गया. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सीएससी इकौना भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने एक युवती नीती (18), नीलांश (30), दो बच्चों और एक महिला को मृत घोषित कर दिया. अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल वैभव को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान वैभव ने भी दम तोड़ दिया.

इसके अलावा कार चालक का उपचार सीएचसी इकौना में जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि सूचना मिलने पर एएसपी प्रवीण कुमार, एसडीएम रामदत्त राम, सीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःयोगी कैबिनेट के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार, चालक घायल

Last Updated : Aug 6, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details