श्रावस्तीः जिले के इकौना थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बलरामपुर से लौट रही कार नेशनल हाईवे के एडवापुल के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला. इसके बाद सभी को एबुलेंस से इकौना सीएससी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों सहित 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक इकौना महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि वैभव गुप्ता नेपालगंज क्षेत्र (नेपाल) के त्रिभुवन चौक के रहने वाले थे. उनकी बलरामपुर में रिश्तेदारी थी. रिश्तेदारी में शामिल होकर वह शनिवार शाम को कार से वापस नेपालगंज जा रहे थे. कार में उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. ये लोग बहराइच बलरामपुर नेशनल हाईवे से होते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान इकौना थाना क्षेत्र के एडवापुल के पास हाईवे पर छुट्टा मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.