सरायकेलाः जिला में सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत (Seraikela many workers died) हो गयी. राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ा कोचा स्थित चाईबासा राजनगर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन पलट गयी है. जिससे वैन में सवार 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है जबकि वैन में सवार 30 से अधिक लोग घायल हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था.
इसे भी पढ़ें-Road Accident in Palamu: पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया रोड जाम
राजनगर चाईबासा मुख्य मार्ग लेंकड़ा कोचा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे भीषण सड़क हादसे में कुल 4 की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाफिर थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी महेश बानरा, महिला जुम्बी बानरा, भोले बानरा के रूप में की गई है.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा से हाता की ओर जा रही पिकअप वैन संख्या JH02BF 9183 में लगभग 40 की संख्या में (महिला और पुरुष) मजदूरों को ले जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ा कोचा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना काफी भयावह थी. वहीं मौके पर ही एक महिला की काफी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस को सूचना दी और त्वरित कर्रवाई करते हुए, घायलों को पीसीआर वैन और अन्य गाड़ियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया. वहीं राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर सभी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर नर्स इलाज में लग गए. एक के बाद एक लगभग 23 घायलों का इलाज किया गया. वहीं लगभग 9 की हालत गंभीर थी जिन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर घटना के कुछ देर बाद सरायकेला से विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने और घायलों का उचित इलाज कराने में लग गए.
मौके पर घायलों का इलाज कर रहे डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जानकारी दी कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. 9 को एमजीएम रेफर कर दिया गया और 23 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में चल रहा है. दोपहर लगभग 1 बजे इलाज के लिए एमजीएम रेफर से सुनीता बांनरा नामक महिला की मौत हो गई. एमजीएम रेफर गंभीर हातल में भेजे गए घायलों में मनीषा गोप (उम्र 35) ग्राम पुराना पानी, मुन्नी खंडायत (32) गगरी, बबलू बानरा (32) गालुबासा, नीतिमा हाईबुरु (28) गालुबासा, मैचो बानरा (45) गगरी, सुनीता बानरा (35) गगरी (एमजीएम में मौत), सुनीता बानरा (20) गगरी, मिनी बानरा (19) गगरी, सालो बानरा (18) गगरी के नाम शामिल हैं.