दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक : मौत के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिस वाले कुछ इस तरह थाने ले गए शव - रामगढ़ सड़क हादसा में सीसीएल कर्मी की मौत

राजस्थान के रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस शव को सीएचसी लेकर आई. जहां अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी. बाद में स्ट्रेचर पर शव को बांधकर घसीटकर थाने लाया गया.

ccl
ccl

By

Published : Jan 6, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 5:37 PM IST

रामगढ़ : राजस्थान के रामगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले की पुलिस ने इस कार्य को अंजाम दिया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. यहां एक शव को एंबुलेंस के बजाय स्ट्रेचर पर बांधकर लाया गया. जानकारी के अनुसार देर रात रामगढ़ जिले के मांडू थानाक्षेत्र में दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. गाड़ी और एंबुलेंस के अभाव में अस्पताल से स्ट्रेचर पर शव को बांधकर थाने लाया गया. शव को ऐसे ले जाते जिसने भी देखा, वह सरकार के साथ-साथ प्रशासन को दुहाई देता नजर आया. बताया जा रहा है कि करीब एक किमी तक स्ट्रेचर को घसीटा गया. इसके लिए स्थानीय विभाग भी कम जिम्मेदार नहीं है. लोग अब इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस वाले कुछ इस तरह थाने ले गए शव

क्या है पूरा मामला
गिद्दी निवासी सीसीएल कर्मी व मृतक रामेश्वर राम तापीन कोलियरी से अपने दोस्त के साथ अलग-अलग बाइक से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इस बीच राजकीय मध्य विद्यालय के पास मांडू फोरलेन चौराहा सड़क पार करने के दौरान वह हजारीबाग से रामगढ़ की ओर तेजी से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद पुलिस को इसकी जानकरी दी गई. पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को एंबुलेंस और गाड़ी की व्यवस्था न मिलने पर स्ट्रेचर से बांधकर शव को थाने ले गई.

ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी

इस मामले में मांडू पुलिस स्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहराया गया है. हालांकि कैमरे में बोलने के लिए मांडू पुलिस का कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है और न ही कैमरे के सामने इन लोगों ने कुछ भी कहा.

Last Updated : Jan 6, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details