रामगढ़:मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस में शामिल 12 लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बुरी तरह से कुचल दिया है. जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
झारखंड : मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे 6 लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, पांच की हालत गंभीर - रामगढ़ समाचार
रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस में शामिल कई लोगों को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बुरी तरह से रौंद दिया. जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मूर्ति विसर्जन के दौरान स्कॉर्पियो ने 12 लोगों को रौंदा, पांच की हालत गंभीर
शहर के गोला रोड, झंडा चौक मोड़ के पास हुए हादसे में रामगढ़ थाना के एसआई समेत 12 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब प्रतिमा विसर्जन जुलूस में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुस गया और लोगों को कुचलते हुए निकल गया. विसर्जन जुलूस झंडा चौक होते थाना चौक की ओर जा रहा था. JH02AP 7073 स्कार्पियो ने हादसे को अंजाम दिया है. स्कार्पियो चालक ने दुर्घटना के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी में फसे तीन लोगों को घसीटते हुए 50 मीटर से अधिक ले गया.