प्रतापगढ़.राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार रात एक तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए. आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और ट्रक और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकार जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शीशे तोड़कर बाहर निकाला : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह बस मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी. तेज रफ्तार बस हथूनिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सूचना पर हथूनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया.