दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री घायल - Rajasthan Hindi news

Bus Overturned in Rajasthan, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए. बस मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से आ रही थी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

Road Accident in Rajasthan
Road Accident in Rajasthan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:25 PM IST

प्रतापगढ़.राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार रात एक तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 28 यात्री घायल हो गए. आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और ट्रक और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकार जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

शीशे तोड़कर बाहर निकाला : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि यह बस मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी. तेज रफ्तार बस हथूनिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सूचना पर हथूनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया.

पढ़ें. बूंदी में मेगा हाई-वे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत

बस का टायर फटने से हुआ हादसा : हालत गंभीर होने के चलते कुछ घायलों को एक ट्रक में जिला चिकित्सालय ले जाया गया. बाद में 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिनमें बाकी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां सभी का उपचार चल रहा है. हादसे में कुल 28 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी जिला चिकित्सा में पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बस के आगे का टायर फटना माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details