दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : फलोदी जिले में खड़े कंटेनर से जा भिड़ी बोलेरो, एक ही परिवार के 6 की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान में नवगठित जिला फलोदी में मंगलवार को एक बोलेरो खड़े कंटेनर में जाकर भिड़ गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के थे.

Road Accident in Rajasthan
Road Accident in Rajasthan

By

Published : Aug 15, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:48 PM IST

फलोदी. राजस्थान में नवगठित जिला फलोदी के नजदीक कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाईवे पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो जाकर खड़े कंटेनर में भिड़ गई. सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल उसका उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पांच की मौके पर मौत, एक ने रास्ते में तोड़ा दम : फलौदी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार अब्दे खां घायल है, जिसका फलोदी अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जुनेजा की ढाणी निवासी परिवार पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार, जो हज से लौटे थे, उनसे मिलने गए थे. वापस आते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो जाकर भिड़ गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस चालक मूलाराम खोजा और जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को राजकीय जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया गया. यहां से एक महिला को जोधपुर रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई.

पढ़ें. Rajasthan : डीडवाना में बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत

लोगों की मदद से निकाले शवःखड़े कंटेनर से भिड़ी बोलेरो की स्पीड तेज थी, जिसके चलते हादसे के बाद पूरी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों के शवों को बोलेरो से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत कर शवों को बाहर निकालकर फलोदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो (56) पत्नी निजामद्दीन, सायर खां (66) पुत्र सुभान खां, खातून (50) पत्नी अब्दुल रहीम, अलादीन (60) पुत्र इस्माइल खां, एमजा (72) पत्नी जानू खां और इनायत (40) पत्नी अजरूद्दीन के रूप में हुई. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखादुघर्टना में 6 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

मौके पर पहुंचा प्रशासनःघटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जसमीत संधू और पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया. बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को डीडवाना हाईवे पर बस और कार के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी. सभी मृतक सीकर के रहने वाले थे.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details