डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एनएच 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास एक ट्रक ने पीछे से क्रूजर को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद ट्रक क्रूजर पर चढ़ गया. इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि दो घायलों को अहमदाबाद रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
2 घायलों को किया अहमदाबाद रेफर : एसपी कवरिया ने बताया कि एक क्रूजर जीप में जिले के अलग-अलग लोग मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे. इस दौरान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ गया. इसके चलते क्रूजर जीप पलट गई. हादसे में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल एक व्यक्ति की शामलाजी में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल हुए 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 2 घायलों को अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.