जम्मू-कश्मीर : गहरी खाई में गिरी कार, 9 की मौत, 4 घायल - पुंछ में सड़क हादसा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक टाटा सूमो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
जम्मू :जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टाटा सूमो एक शादी समारोह में मेहमानों को लेकर सुरनकोट से बुफलियाज जा रही थी, तभी वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और तरन वाली में एक गहरी खाई में गिर गई. बचाव दल मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सारनकोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.