पानीपत: सनौली रोड पानीपत में देर रात सड़क हादसा हो गया. खबर मिली है कि ट्रक ने छोटा हाथी (पिकअप) को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. बताया जा रहा है कि छोटा हाथी में लगभग 28 लोग सवार थे.
सभी जींद जिले के कमास खेड़ा गांव से हरिद्वार में स्नान करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही छोटा हाथी पानीपत पहुंचा तो सनौली रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने छोटे हाथी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 12 घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 12 लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.