कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे (Nadia road accident) में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना जिले के हांसखली थाना क्षेत्र में हुई, जब एक मेटाडोर कार और पत्थरों से लदी लॉरी में भीषण टक्कर हो गई. पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में बताया गया कि नदिया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद मुहैया कराई जाएगी.
हादसा रात करीब 12 बजे फुलबाड़ी स्टेट हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग मेटाडोर कार में सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने के लिए जा रहे थे. हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. फिलहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राणाघाट पुलिस थाने के एसडीपीओ दीपक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
मोदी और ममता ने जताया दुख