दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, कई यात्री घायल - मुरादाबाद

मुरादाबाद जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. डबल डेकर बस और पिकअप की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

moradabad road accident
moradabad road accident

By

Published : Jun 28, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 10:16 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. डबल डेकर बस और पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस पंजाब से पीलीभीत जा रही थी. इस दौरान बस आगे चल रही पिकअप से टकराने के बाद हाइवे पर पलट गई.

सुबह पांच बजे डग्गामार वाहनों की ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. तभी पकबाड़े की तरफ से आ रही पिकअप को पुलिस ने हाथ दिया. जैसे ही पिकअप के ड्राइवर ने पिकअप की स्पीड को धीमा किया कि तेज रफ्तार से पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने पिकअप के टक्कर मार दी. पिकअप दूर जाकर पलट गई. साथ ही डबल डेकर बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई.

ट्रैफिक पुलिस वालों पर वसूली का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस वाले सुबह-सुबह आकर चेकिंग के नाम पर वसूली करते हैं. इसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. आज उसी का नतीजा है कि इतना बड़ा हादसा हो गया.

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jun 28, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details