मैनपुरी:जिले में एक ऐसा भीषण हादसा सामने आया है, जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. रविवार देर रात सदर कोतवाली के भदावर हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटा ले गया.
दिल दहलाने वाला वीडियो, ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा - मैनपुरी में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार देर रात सदर कोतवाली के भदावर हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटा ले गया.
ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा
हालांकि, इस हादसे में सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव बाल-बाल बच गए. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय देवेंद्र सिंह यादव कार में अकेले थे. सपा जिलाध्यक्ष गाड़ी से करहल रोड स्थित अपने आवास जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह किसी न किसी की साजिश है. मेरी हत्या का प्रयास किया गया है. सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप