दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सड़क हादसा: दो कारों की भीषण टक्कर में 5 महंतों की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident In Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

road accident in kurukshetra
road accident in kurukshetra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:51 PM IST

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि आवारा पशु के सामने आने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद उसकी कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस और पुलिस की पीसीआर की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया.

खबर है कि कुरुक्षेत्र के सलपानी गांव के गुरुद्वारे के आठ महंत गाड़ी में सवार होकर पिहोवा से अपने गांव सलपानी जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 152 पर स्थित टिकरी गांव के पास पहुंची, तो उनकी गाड़ी के सामने एक आवारा पशु आ गया. जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के चलते वो डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड के रोड पर जा पहुंची. वहां सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से जा टकराई.

इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे हुए महंत को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए पिहोवा नागरिक अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालो पांचों महंत एक ही गुरुद्वारे के महंत थे.

मरने वालों की पहचान बाबा वीरेंद्र सिंह, बाबा मनदीप सिंह, बाबा गुरवेज सिंह, बाबा हरमन सिंह और बाबा हरविंदर सिंह के रूप में हुई है. पिहोवा थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि हादसा उनसे थोड़ी दूर हुआ. जिसके चलते पुलिस की टीम मौके पर बहुत ही जल्दी पहुंच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भेजा. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने पांचों महंत के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- नूंह में मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक, दर्जनभर मजदूर बेहोश, अल आफिया अस्पताल में इलाज जारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 2 बेटियों की मौत, एक बेटा और एक बेटी की हालत गंभीर

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details