अमरावती : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में नेशनल हाइवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है. धार्मिक समारोह में सुबह की प्रार्थना के लिए 40 लोग यारगुंटला से पैदल चल रहे थे और तभी एक लॉरी भीड़ में घुस गई जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. घटना में चार बच्चों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बता दें कि 15 में से दो लोगों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.