दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कुचामन में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत तीन घायल - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के नागौर के कुचामन सिटी शहर के मेगा हाईवे राणासर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. यह सभी लोग चूरू जिले के राजलदेसर गांव के रहने वाले थे. यह सभी चूरू से अजमेर जा रहे थे.

Road Accident, Rajasthan News
भीषण सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 8, 2021, 2:20 AM IST

जयपुर: नागौर के कुचामन सिटी इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसे (Road Accident ) में पांच लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं तीन बुरी तरह से घायल हो गए. हादसा कार और ट्रक में टक्कर होने की वजह से हुआ. गंभीर रूप से घायल एक युवती को जयपुर रेफर कर दिया गया है और अन्य दो का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

सीएम गहलोत का ट्वीट

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : राजौरी में लोड कैरियर फिसला, 13 लोग घायल

सीएम गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया, ' नागौर के कुचामन सिटी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में संबल दे और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details