दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा
कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Sep 19, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:43 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि नौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक अस्पताल में इलाज किया गया. जिसके बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के 16 लोग ऑटो में सवार होकर झारखंड से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए फरसगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है.

हादसे की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. कोंडागांव में फरसगांव के बोरगांव के पास यह हादसा हुआ है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. ऑटो में अधिक सवारी को बैठाकर ड्राइवर ऑटो चला रहा था.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details