दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी कार, आठ लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक सड़क हादसे (Kishtwar road accident) में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ.

Kishtwar road accident
किश्तवाड़ सड़क हादसा

By

Published : Aug 30, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 11:07 PM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक एसयूवी कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत (Kishtwar road accident) हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने को बताया कि 'स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल' (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों का बचाव दल फौरन हरकत में आए.

किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी कार

अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.

जितेंद्र सिंह ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है और घायलों को हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की. उन्होंने चटरू में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में बताया. घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में शिफ्ट किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद

Last Updated : Aug 30, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details