खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे खरगोन के सनावद से खंडवा आ रही यात्री बस धनगांव के पास नदी में पलट गई. बिना रैलिंग के पुल के उपर से गुजर रही बस नदी में जा गिरी. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ओवरटेक करते वक्त नदी में गिरी बस: मंगलवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी में समा गई. जानकारी के मुताबिक ओवर टेक करते समय बस नदी में गिरी. घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाने के पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस के साथ ग्रामीण लोगों को बचाने में लग गए. बस एक हिस्सा पानी के अंदर था, आधे हिस्से में पानी भर चुका था. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ी.