दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: खरगोन से खंडवा आ रही बस इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर सप्तसोई नदी में गिरी, दो यात्रियों की मौत, 30 घायल - khandwa Bus accident due to overtaking

मध्य प्रदेश के खंडवा में खरगोन के सनावद से आ रही बस धनगांव के पास सप्तसोई नदी में पलट गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा यात्री घायल हैं. जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करते समय बस हादसे का शिकार हो गई. (Road Accident in Khandwa)

Khandwa bus accident
खंडवा बस हादसा

By

Published : Sep 13, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 9:22 PM IST

खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे खरगोन के सनावद से खंडवा आ रही यात्री बस धनगांव के पास नदी में पलट गई. बिना रैलिंग के पुल के उपर से गुजर रही बस नदी में जा गिरी. इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में बस में सवार करीब 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ओवरटेक करते वक्त नदी में गिरी बस: मंगलवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी में समा गई. जानकारी के मुताबिक ओवर टेक करते समय बस नदी में गिरी. घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाने के पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस के साथ ग्रामीण लोगों को बचाने में लग गए. बस एक हिस्सा पानी के अंदर था, आधे हिस्से में पानी भर चुका था. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ी.

खंडवा बस हादसे में दो की मौत 30 घायल

Ujjain Car Accident: घर में जा घुसी बेकाबू कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी: हादसे के कारण इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जाम लग गया. पुल पर लोगों की भीड़ होने से आवागमन बंद हो गया. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर अनुप कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि, 'बस सनावद सें खंडवा आने के बारे में जानकारी मिली है. हादसे में एक यात्री की मौत हुई है. इसके अलावा तीस यात्री घायल हुए है. इन सभी को धनगांव अस्पताल ले जाया गया है. यहां से गंभीर यात्रियों को इंदौर भेजा जाएगा. फिलहाल घायलों में दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details