दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत - बालू लदा ट्रक पलटा

यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलट गया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

बालू लदा ट्रक पलटा
बालू लदा ट्रक पलटा

By

Published : Dec 2, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 1:04 PM IST

कौशाम्बी :उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलटा गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मदद करने के निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे के माहेश्वरी गेस्ट हाउस में शहजादपुर गांव से एक बारात आई हुई थी. बाराती स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान स्कॉर्पियो पर बालू से भरा ट्रक पलट गया. स्कॉर्पियो में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे.

टायर फटने से हुआ हादसा

जिलाधिकारी ने इस हादसे में मरने वालों को परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. 8 बारातियों की मौत की वजह ट्रक का ओवरलोड होना माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ओवरलोड बालू भरकर जा रहा था तभी ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

Last Updated : Dec 2, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details