करनाल: शनिवार को करनाल सहित आसपास के क्षेत्रों में धुंध का कहर देखने को मिला. घनी धुंध होने से करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शामगढ़ और तरावड़ी के बीच में दो भीषण सड़क हादसे हो गए. पहले हादसे में ट्रक और इनोवा की टक्कर हो गई जिसमें इनोवा गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आने की खबर है. लेकिन उसके थोड़ी देर बाद ही घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे रोडवेज बस और ट्रक की खतरनाक टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर में दो और वाहन अन्य इसकी चपेट में आ गए, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज बस दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. घना कोहरा होने के कारण वह आगे से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिसमें हरियाणा रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में पीछे से आ रहे दो और अन्य वाहनों के टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि रोड एक्सीडेंट में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि हरियाणा रोडवेज बस के चालक और परिचालक को ज्यादा चोटें आई है. परिचालक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना खतरनाक था कि रोडवेज बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए.