दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच से छह वाहन आपस में टकराए, करीब आधा दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

शनिवार को करनाल में धुंध काल बनकर सामने आई. करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Karnal National Highway
road accident in karnal

By

Published : Feb 18, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 1:19 PM IST

करनाल: शनिवार को करनाल सहित आसपास के क्षेत्रों में धुंध का कहर देखने को मिला. घनी धुंध होने से करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शामगढ़ और तरावड़ी के बीच में दो भीषण सड़क हादसे हो गए. पहले हादसे में ट्रक और इनोवा की टक्कर हो गई जिसमें इनोवा गाड़ी में सवार लोगों को मामूली चोटें आने की खबर है. लेकिन उसके थोड़ी देर बाद ही घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे रोडवेज बस और ट्रक की खतरनाक टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर में दो और वाहन अन्य इसकी चपेट में आ गए, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.

करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा

बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज बस दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. घना कोहरा होने के कारण वह आगे से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिसमें हरियाणा रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में पीछे से आ रहे दो और अन्य वाहनों के टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि रोड एक्सीडेंट में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि हरियाणा रोडवेज बस के चालक और परिचालक को ज्यादा चोटें आई है. परिचालक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना खतरनाक था कि रोडवेज बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए.

यह भी पढ़ें-पलवल में सड़क हादसा: स्कूल बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे का शिकार हुए लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. मौके पर एंबुलेंस को भी बुलाया गया जिससे घायलों को हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सके. एक्सीडेंट होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बन गई. हाइड्रा से क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच हाईवे से हटाकर साइड में लगाया गया.

हादसे में कई घायल

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस की रफ्तार ज्यादा थी, जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ है. घायलों का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. वहीं लगभग दो लोगों की नाजुक स्थिति बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Last Updated : Feb 18, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details