दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kanker: ट्रक पलटने से भूसे के ढेर में दबी महिला, आधे घन्टे के बाद निकाली गई बाहर

Road accident in kanker जिला मुख्यालय कांकेर से 10 किमी दूर कुलगांव में एक बड़ा हादसा हो गया. भूसे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान ट्रक में लोड किया हुआ भूसा सड़क किनारे फल बेच रहे युवक और महिला पर ही गिर गया, जिसमें दोनों दब गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से भूसे में दबे महिला और पुरुष को बाहर निकाला गया. फिलहाल महिला को जिला अस्पताल कांकेर में भर्त्ती कराया गया है.

Road accident in kanker
भूसे के ढेर में दबी महिला

By

Published : Apr 10, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:22 PM IST

महिला पर भूसे से लदा ट्रक पलटा

कांकेर: कांकेर के यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि "केशकाल से रायपुर की ओर एक ट्रक भूसा लेकर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से भूसा सड़क किनारे फल बेच रहे एक पुरूष और महिला के ऊपर गिर गया. पुरुष तो जल्द बाहर निकल गया, लेकिन महिला को आधे घंटे बाद, भूसे के ढेर से बाहर निकला गया. स्थानीय लोगों की मदद से भूसे को लगातार 20 मिनट तक हटाने के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका.

महिला को जिला अस्पताल कांकेर में कराया गया भर्त्ती: ट्रक के पलटने के बाद चालक वहां से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घायल महिला को जिला अस्पताल कांकेर में भर्त्ती कराया गया है. यह पूरा हादसा सोमवार का हुआ है. जब लूलेगौन्दी की रहनी वाली दसमो बाई कुलगांव नेशनल हाइवे के किनारे तेंदू और सब्जी बेच रही थी. भूसा गिरने से महिला पूरी तरीके से दब गई थी.

यह भी पढ़ें:Kanker well accident कांकेर के चर्चित मौत का कुंआ हादसा में नया खुलासा

कांकेर में बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं: कांकेर में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई, 400 लोग घायल हुए थे. कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 केस दर्ज किए गए थे. कांकेर में साल 2021 में 351 केस दर्ज किए गए, जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई और 381 घायल हो गए थे. 2022 में 319 केस दर्ज किए गए, जिसमें 173 लोगों की मौत हो गई थी. 422 लोग घायल हो गए थे. 2023 में सड़क दुर्घटनाओं की बात करें, तो एक स्कूली ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें आठ स्कूली बच्चों की मौत हो गई.

Last Updated : Apr 10, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details