कांकेर: कांकेर के यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि "केशकाल से रायपुर की ओर एक ट्रक भूसा लेकर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से भूसा सड़क किनारे फल बेच रहे एक पुरूष और महिला के ऊपर गिर गया. पुरुष तो जल्द बाहर निकल गया, लेकिन महिला को आधे घंटे बाद, भूसे के ढेर से बाहर निकला गया. स्थानीय लोगों की मदद से भूसे को लगातार 20 मिनट तक हटाने के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका.
महिला को जिला अस्पताल कांकेर में कराया गया भर्त्ती: ट्रक के पलटने के बाद चालक वहां से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घायल महिला को जिला अस्पताल कांकेर में भर्त्ती कराया गया है. यह पूरा हादसा सोमवार का हुआ है. जब लूलेगौन्दी की रहनी वाली दसमो बाई कुलगांव नेशनल हाइवे के किनारे तेंदू और सब्जी बेच रही थी. भूसा गिरने से महिला पूरी तरीके से दब गई थी.