अमरावती : आंध्र प्रदेश के कडपा में सोमवार तड़के एक एसयूवी और कार एक टिप्पर से टकरा गईं. इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए. वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, चार पहिया वाहनों में पांच चंदन तस्कर थे. पांचों चंदन तस्कर जिंदा जल गए.
आंध्र प्रदेश : टिप्पर से टकराई कार, जिंदा जले पांच चंदन तस्कर - सड़क हादसा
आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में एक टिप्पर से टकराने के बाद दो चार पहिया वाहनों में आग लग गई. आग की लपटों की चपेट में आने से पांच लाल चंदन तस्कर जिंदा जल गए. देखें वीडियो...
आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा
खबरों के मुताबिक, हादसा कडपा एयरपोर्ट के पास सुबह तीन से चार बजे के बीच हुआ.
गोतुर में एक एसयूवी के टिप्पर से टकराने के बाद कथित तौर पर आग लग गई. एसयूवी में सवार चार यात्री जिंदा जल गए. वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई.
Last Updated : Nov 2, 2020, 2:26 PM IST