जालौन: माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भिंड-उरई राजमार्ग पर शनिवार देर रात गोपालपुरा के पास बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस की छत पूरी तरह से उखड़ गई. इससे पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची माधौगढ़ पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलो को पुलिस वाहन और एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया.
हादसा उरई मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर उरई-भिंड राजमार्ग पर हुआ. माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुरा के पास शनिवार देर रात 2 बजे के करीब रामपुरा थाना क्षेत्र के धूता ऊमरी से शादी समारोह से बारात लौट कर रेंढर थाना क्षेत्र के महोई गांव जा रही थी. बस में करीब 40 लोग सवार थे. लोग गहरी नींद सो रहे थे, तभी अचानक गोपालपुरा पुल के पास सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन से बचने के लिए बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और बस की छत हवा में उड़ गई. बस में चीख-पुकार मच गई. बारातियों ने पुलिस को सूचना दी. माधौगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया. घायलों को पुलिस वाहन और सरकारी एंबुलेंस की सहायता से उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.