दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल - जालौन में सड़क हादसा

जालौन में शनिवार देर रात बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जालौन
जालौन

By

Published : May 7, 2023, 8:12 AM IST

जालौन: माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भिंड-उरई राजमार्ग पर शनिवार देर रात गोपालपुरा के पास बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस की छत पूरी तरह से उखड़ गई. इससे पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची माधौगढ़ पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलो को पुलिस वाहन और एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया.

हादसा उरई मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर उरई-भिंड राजमार्ग पर हुआ. माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुरा के पास शनिवार देर रात 2 बजे के करीब रामपुरा थाना क्षेत्र के धूता ऊमरी से शादी समारोह से बारात लौट कर रेंढर थाना क्षेत्र के महोई गांव जा रही थी. बस में करीब 40 लोग सवार थे. लोग गहरी नींद सो रहे थे, तभी अचानक गोपालपुरा पुल के पास सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन से बचने के लिए बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और बस की छत हवा में उड़ गई. बस में चीख-पुकार मच गई. बारातियों ने पुलिस को सूचना दी. माधौगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया. घायलों को पुलिस वाहन और सरकारी एंबुलेंस की सहायता से उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

बाराती उमेश कुमार ने बताया कि वे सभी लोग रेंडर थाना क्षेत्र के मवई के रहने वाले हैं. गांव की एक शादी में शामिल होने के लिए रामपुरा थाना क्षेत्र के धूता उमरी गांव में गए थे. वहां से वापस आ रहे थे, तभी गोपालपुरा में नदी के पास सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन से बचने के लिए ड्राइवर ने बस काट दी. रफ्तार तेज होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से जाकर टकरा गई. बस की चद्दर बड़े वाहन के एंगल में फंस गई, जिससे चद्दर हवा में उड़ गई.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि बारातियों से भरी बस में 40 लोग सवार थे. तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने के कारण यह सड़क हादसा हुआ. इसमें तकरीबन 5 लोगों की मौत हुई है और 12 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को किसी वाहन से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस किस चीज से टकराई है, इसकी जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:एसयूवी कार ने मजदूरी करने जा रहे दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details