हिसार: भिवानी जींद रोड पर हिसार के बास गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर (truck car collision in hisar) हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से 4 लोग एक ही परिवार से थे. ट्रक इतनी रफ्तार में था कि कार को 200 मीटर तक घसीटता गया. वहीं ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार में से एक की मौत हुई है. दो घायलों को हिसार रेफर किया गया है.
हरियाणा में बाइक को टक्कर मारकर कार से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 की मौत - बास गांव हिसार
हिसार के बास गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर (truck car collision in hisar) हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे. मृतकों में दो महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
ये हादसा हिसार में गांव बास के एक पेट्रोल पंप के पास शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. मुंढाल से जींद की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहले ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी. इन बाइकों पर तीन लोग सवार थे. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जींद के धमतान गांव के रहने वाले मंजीत के रूप में हुई. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही कार के रौंद दिया.
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग कैथल के कलायत से भिवानी जा रहे थे. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में कार में सवार 50 वर्षीय डोली पत्नी गोविंद, 26 साल के साहिल, 50 साल की महिला रजनी और 11 साल के आराध्य की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चला रहे गोविंद की हालत गंभीर है. इस भयानक हादसे के बाद एक हंसता खेलता पूरा परिवार उजड़ गया. मरने वालों में 5 लोगों में चार एक ही परिवार के थे.