दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 ने तोड़ा दम - Refered To Bikaner

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 31 दिसंबर की रात सड़क हादसा (Road Accident in Hanumangarh) हो गया. कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह को लेकर कुछ भी अब तक साफ नहीं हो पाया है. ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.

Road Accident in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 1, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 10:35 AM IST

हनुमानगढ़. जिले में रविवार सुबह 1 जनवरी 2023 को दर्दनाक खबर सामने आई. हनुमानगढ़ क्षेत्र के पल्लू थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर गांव बिसरासर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Hanumangarh) हो गया. कार और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत (Car Truck Collision 5 People Died) हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को पल्लू चिकित्सालय से बीकानेर रेफर (Refered To Bikaner) कर दिया गया. मृतकों की पहचान हो गई है सभी की उम्र 24 से 32 वर्ष के बीच की है.

पढ़ें:जयपुर में हादसा: जमवारामगढ़ रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, रास्ता कराया गया बंद

कार-ट्रक की टक्कर: इस भीषण हादसे (Road Accident in Hanumangarh) के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया. पल्लू थाना अधिकारी गोपीराम ने बताया कि पल्लू से सरदार शहर की तरफ ईंटों से भरा ट्रक जा रहा था. वहीं गांव बिसरासर से 6 कार सवार मेगा हाईवे की ओर बढ़े ही थे कि कार से टक्कर हो (Accident In Hanumangarh) गई. जो तस्वीरें आई हैं उन्हें देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. आगे से एकदम पिचक गई है. कार सवार पांच लोगों में से तीन की (Rajasthan Accident) मौके पर ही हो मौत हो गई थी.

पढ़ें:सिंघाना में कार ने स्कूटर को मारी टक्कर, पिता की मौत...बेटा घायल

5 लोगों की मौत: पल्लू थाना अधिकारी गोपीराम (Pallu Police Station Officer Gopiram) ने बताया कि घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक को बीकानेर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पल्लू थाना अधिकारी गोपीराम ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. परिजनों के आने के बाद मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें:SC ने राज्यों को मोटर दुर्घटना दावों के संबंध में थानों में विशेष इकाई बनाने का निर्देश दिया

हुई पहचान-मृतकों की पहचान राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा निवासीगण बिसरासर के रूप मे हुई है. जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आच निवासी बिसरासर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Last Updated : Jan 1, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details