दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा: गुरुग्राम में कैंटर ने सेंट्रो कार को पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, 5 घायल - गुरुग्राम में कैंटर कार की टक्कर

गुरुग्राम में कैंटर ने झाड़सा फ्लाईओवर पर साइड में खड़ी सेंट्रो कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in gurugram
road accident in gurugram

By

Published : Jul 5, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 3:40 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कैंटर ने हाईवे पर साइड में खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में तीन बच्चे बताए जा रहे हैं. जिनकी उम्र 6 महीने, 9 महीने और 2 साल थी. इनके अलावा एक युवती की मौत हुई है. जिसकी उम्र 26 साल थी.

मिली जानकारी के मुताबिक एक परिवार के 9 सदस्य गाजियाबाद से भिवाड़ी जा रहा थे. मंगलवार रात साढ़े 12 बजे के करीब उनकी सेंट्रो कार गुरुग्राम के झाड़सा फ्लाईओवर पर पहुंची. यहां उनकी कार के टायर में पंचर हो गया. पंचर की बात पता चलने के बाद ड्राइवर ने कार को फ्लाईओवर पर ही साइड में खड़ा कर दिया और स्टेफनी बदलने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य कार ने नीचे उतर गए.

इस दौरान कैंटर ने हाइवे पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी और फिर पूरे परिवार को कुचलते हुए चला गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों समेत चार को मृत घोषित कर दिया, बाकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि हमें सड़क हादसे की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Gurugram: तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, CCVT में कैद हुई वारदात

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हुआ है. फिलहाल कैंटर चालक की पहचान कर ली गई है, जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 5, 2023, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details