दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: गुमला में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 29 घायल, 11 की हालत गंभीर - wedding van accident gumla

गुमला के डुमरी में करीब 55 लोगों से भरा पिकअप वैन का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 7:37 AM IST

Updated : May 3, 2023, 2:33 PM IST

देखें वीडियो

गुमला:जिले के डुमरी प्रखंड में एक बड़ा हादसा हो गया. शादी से वापस लौट रहा एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं. 11 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, ड्राइवर नशे में था और वैन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण वैन अनियंत्रित हो गयी और ये दर्दनाक हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: टूटी थी पटरी-गुजरने वाली थी ट्रेन, और फिर...

जानकारी का मुताबिक, पिकअप वैन में 45 से 55 लोग सवार थे. सभी डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करा कर अपने घर कटारी वापस लौट रहे थे. इसी बीच जरडा गांव के पास उनकी वैन हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित पिकअप वैन तीन बार पलटी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 की हालत गंभीर है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार देर रात को घटी है. हालांकि दुर्घटना में पुलिस ने 4 मौत की ही पुष्टि की है. डुमरी एसआई उज्ज्वल कुमार गौरव ने 4 मृतकों की पुष्टि कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की बात कही है, हालांकि स्थानीय लोगों ने चार लोगों की बात कही है.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जाता है कि सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. जारी थाना की पुलिस ने सभी घायलों को एक खाली बस में उठा उठा कर इलाज के लिए चैनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक दो से तीन घंटा पहले से सदर अस्पताल के मेन गेट पर बैठ कर घायलों के पहुंचने का इंतजार करते रहे.

तीन घायल रिम्स रेफर: जब बारी बारी से एंबुलेंस और बस सदर अस्पताल पहुंचने लगी तो घायलों को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. जिसमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. तीनों को रिम्स रेफर किया गया है. बाकियों को हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोट है. सभी लोग सारंगडीह गांव में बेटी की शादी करवा कर पिकअप वैन पर सवार होकर अपने घर कटारी गांव, डुमरी प्रखंड पंचायत करनी आ रहे थे. मृतकों में वधू पक्ष से दुल्हन की मां लुंदरी देवी उम्र लगभग 45 साल और पिता सुंदर गयार 50साल के अलावा, पुलीकार कुंडो 50 साल, सविता देवी, आलसु नगेशिया शामिल हैं जबकि घायलों में दो मासूम बच्ची प्रेमिका कुमारी 12साल, उर्मिला कुमारी 11साल, आसोवन कुजूर उम्र 13 साल के साथ कई लोग शामिल हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोकःसीएम हेमंत सोरेन ने गुमला की घटना पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की खबर से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दे.

Last Updated : May 3, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details