गोण्डा :उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा गोण्डा तरबगंज थाना रानीपुर पहाड़ी के निकट घने कोहरे के चलते हुआ (gonda road accident) है. घने कोहरे में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घायलों को घटनास्थल से बचाकर जिला अस्पताल और अयोध्या भेज दिया गया है. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया (CM Yogi Adityanath Express Condolences) है.
जानकारी के मुताबिक, बहराइच के गंगवल के रहने वाले 45 श्रद्धालु स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रानीपुर पहाड़ी के पास पलट गई और गड्ढे मनें जा गिरी, जिससे घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कुछ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और अन्य कुछ घायलों को इलाज के लिए अयोध्या भेज दिया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.