दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : दौसा में टक्कर के बाद सवारियों से भरी जीप पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत, 11 घायल - राजस्थान में सड़क दुर्घटना

राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल (Truck Collided with Jeep) हुए हैं. इनमें से 4 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.

Road Accident in Rajasthan
दौसा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान के दौसा जिले में मंडावर थाना इलाके में मंगलवार को सवारियों से भरी जीप और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रक जीप पर पलट गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 4 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

मंडावर थाना पुलिस के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. उनके शव महवा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि हादसे में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए महवा सीएचसी लाया गया. यहां से चार घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें. Road Accident in Jodhpur : तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत, लोगों ने नहीं उठाने दिया शव

क्रेन और जेसीबी की मदद से हटाया ट्रक :मंगलवार को कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक अलवर से महवा की तरफ जा रहा था, जबकि जीप महवा से मंडावर की तरफ जा रही थी. जीप में आसपास के गांवों की सवारियां भरी थी. इस दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और ट्रक जीप पर पलट गया. यह हादसा इतना भीषण था कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार अंदर फंस गए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शवों और घायलों को निकाला. घायलों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details