दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में मासूम समेत सात लोगों की मौत - Road accident in Chittor

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident
सड़क हादसा

By

Published : Dec 5, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:45 PM IST

अमरावती :आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई. हादसे में अब तक कुल सात लोग मारे गए हैं.

जानकारी के अनुसार एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गाड़ी में विजयनगरम जिले के रहने वाले आठ लोग मौजूद थे. सभी लोग चित्तूर के पास कनिपकम मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, जब दुर्घटना हुई. ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

पढ़ें :-पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

Last Updated : Dec 5, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details