बीकानेर.शहर के महाजन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महाजन और अर्जुनसर के बीच सड़क पर यह हादसा सामने आया है. जहां ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
महाजन-अर्जुनसर के बीच हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर को भी कब्जे में लिया गया. हालांकि ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार तीनों बाइक सवार नई बाइक लेकर अपने गांव लौट रहे थे. तीनों बाइक सवार मृतक की पहचान कानराम, बीरबल, रामस्वरूप के रूप में हुई है.