भिवानी: नेशनल हाईवे-52 पर वीरवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि ट्रक की चपेट में आने से एक 13 साल की लड़की समेत तीन की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक चालक घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के टायर के नीचे बच्ची और महिला के शव फंस गए. जिन्हें ट्रक की मीटर तक घीटता ले गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉयल्स रॉयल कार और तेल के टैंकर में टक्कर, यूपी के दो लोगों की मौत, चार घायल
हादसे की सूचना मिलते ही सिवानी थाना प्रभारी कुलदीप टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया. खबर है कि वीरवार सुबह सिवानी क्षेत्र के बड़वा गांव के पास एनएच-52 पर ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर बैठी 13 वर्षीय मनीषा, 48 वर्षीय सरोज और 70 वर्षीय शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक पुरखाराम घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सिवानी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि गांव बड़वा के बाईपास पर हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि हिसार के सदनपुर निवासी पुरखाराम अपनी मां, नानी और भांजी के साथ सिवानी में जागरण के कार्यक्रम में आए हुए थे. वीरवार सुबह जागरण से वो वापस अपने घर सदनपुर लौट रहे थे. इस दौरान गांव बड़वा बाई पास पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- भिवानी में लूट गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, हरियाणा समेत चार राज्यों में ज्वैलर्स को बनाते थे निशाना
इस हादसे में पुरखाराम की नानी शांति देवी, उसकी मां सरोज व 13 वर्षीय भांजी मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, लेकिन ट्रक को कब्जे में लिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप ने कहा कि इस मामले में पुरखाराम के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके अलावा मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इसके अलावा आरोपी ड्राइवर की भी तलाश शुरू कर दी गई है.