दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: जसोल माजीसा से गुजरात लौट रहे थे श्रद्धालु, कार सवार 4 की मौत - Head on Collision Between Car Truck in Barmer

राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया (Road accident in Barmer). कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. सभी जसोल माजीसा के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे.

Barmer Road Accident
Barmer Road Accident

By

Published : Sep 10, 2022, 12:10 PM IST

गुड़ामालानी ( बाड़मेर ).शनिवार सुबह बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार के बीच आमने - सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से पिचक गई. दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया है. बाद में बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई.

हादसे के बाद मेगा हाईवे पर जाम लग गया. बाद में पुलिस आई और जाम खुलवाया. गुड़ामालानी उपाधीक्षक शुभकरण ने बताया कि भटाला गांव के पास बालोतरा से गुजरात की तरफ जा रही कार और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. कार में गुजरात निवासी कुल 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला व बच्चा घायल हो गए. इनको प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया.

ये देखें-Road Accident in Barmer: बस ने युवक को रौंदा, CCTV फुटेज आया सामने

ये भी पढ़ें-बाड़मेर में निजी बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत, 6 घायल

हादसे में मृतक राजेश पुत्र कैलाश माहेश्वरी (22), महिला द्रोपदी बहन (65) पत्नी हाथी भाई, मनीषा बहन (32) पुत्री डूंगरमल निवासी धानेरा की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को गुड़ामालानी के मोर्चरी में रखवाया है. जबकि बुजुर्ग कमलादेवी (70) पत्नी चंदीराम निवासी भीलड़ी गुजरात और 8 साल के बच्चे का गुड़ामालानी में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया था. वहीं , सांचोर इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला कमलादेवी ने भी दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details