बालोद:बालोद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार और बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया है. इस भीषण सड़क हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पूरा मामला डोंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला गांव की बताया जा रहा है. बालोद पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं.
Road accident in balod : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, चार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर - छत्तीसगढ़ के बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार सहित बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला में हुआ.balod latest news
यह भी पढ़ें:Pickup Overturn in Balod महिलाओं से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल, एक महिला की उंगली कटी
हादसे में 4 से अधिक लोगों की मौत: इस हादसे में में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को डौंडी अस्पताल लाया गया हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस का दल पहुंचा है. हादसे में एक 13 साल की लड़की की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद रेलिंग से कार जा टकराई थी. जिसके बाद कार और भी ज्यादा डैमेज हो गई. यही वजह मानी जा रही कि हादसे में इतने लोगों की मौत हो गई है.
हादसे पर सीएम भूपेश ने जताया दु:ख :सीएम भूपेश बघेल ने बालोद में हुए सड़क हादसे को लेकर दु:ख जताया है. उन्होंने ट्विटर में लिखा कि"बालोद जिले में डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला में सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बालोद जिला प्रशासन को घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं."